सरसों के खेतों बीच खड़ी
वह नारी अलबेली
पहने नीली- नीली साडी
चहुँ ओर दिखे है हरियाली
पीले- पीले फूल खिले
मतवाली पवन चले
लहराता नीला आँचल
झक नीले आकाश तले
दूर खड़े तरु देखे कौन ?
यह नारी अलबेली मौन
मंद-मंद मुस्काती है
सरसों के फूल खिलाती है ।
@kanchan
No comments:
Post a Comment