कैसे चलेगी जीवन की नाव
सूखे, रेत के रेगिस्तान में
रेत में नाव नही चलती
नाव के लिए पानी चाहिए
चाहे छोटी सी नदी हो |
थोडा बड़ा समन्दर हो |
पानी की तरलता चाहिए
चाहे लहरों के थपेड़े हों ,
मनभावनी बयार हो ,
साथ में पतवार हो ,
जो नाव को पानी पर चला सके
मनचाही दिशा में ले जा सके |
रेत में कहीं नाव चलती है |
नहीं ,रेत में नाव नहीं चलती |
No comments:
Post a Comment